शिक्षिका ने वर्ग में आते ही सभी से गृहकार्य सुनाने को कहा, तो सभी बच्चे तैयार थे।
तभी उन्होंने शर्त रखी कि जिसे अच्छे से याद नही, वे बैठ जाए कल सुनाऐंगे, क्योंकि अगर थोड़ी सी भी गड़बड़ हुई तो सारे वर्ग में कान पकड़कर घुमाऐंगे। ये सुन सभी डर के बैठ गए।
लेकिन प्रभा ने सुनाने की ठानी क्योंकि उसे विश्वास था कि उसने अच्छे से याद किया हैं। पर सुनाते वक्त अंतिम प्रश्न मे थोड़ी भुल गई और उसे शर्त के अनुसार सजा मिली।
सभी उसपें हँस रहे थे, लेकिन वह आत्मविश्वास का अनुभव कर रही थी।
